Ranchi/ Uttarakhand: 38वें नेशनल गेम्स के दौरान रविवार को देहरादून के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आर्चरी के खिलाड़ियों के क्वालिफाईँग इवेंट प्रारंभ हुए. यह 07 फरवरी तक चलेगा. इंडियन राउंड महिला वर्ग में झारखंड की सुमन गोप, मनीषा कुमारी, प्रिया महाली, चंदमनी कुंडकल, इंडियन राउंड महिला में माधो बिरवा, कंपाउंड महिला में राज अदिति ने बढत बनायी. कंपाउंड (पुरुष वर्ग) में कृष कुमार ,दीपक कुमार समेत कई खिलाड़ियों के मैच हुए जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
लॉन बॉल्स के मैच के परिणाम निम्नवत रहे
झारखंड के खिलाड़ी बाउलिंग स्पर्धा में पदक के करीब
25 वर्ष से कम आयु की महिला एकल-सरिता टिर्की ने हरियाणा को 21-5 से हराया
25 वर्ष से कम आयु के पुरुष एकल- गौरव ने ओडिसा को 21-03 से हराया
पुरुष डबल- सुनील और दिनेश ने ओडिशा को 26-10 से हराया
पुरुष ट्रिपल में अभिषेक, प्रिंस, आलोक ने मणिपुर को 34-07 से हराया
महिला एकल में सरिता ने हरियाणा को 21-05 से हराया
महिला फ़ोर्स में पश्चिम बंगाल से 13-21 से आश्चर्यजनक रूप से झारखंड को हार का सामना करना पड़ा. यदि सौरभ और महिला फोर्स टीम क्रमशः बिहार और ओडिशा को हरा देती है तो वे पदक के करीब पहुंच जाएंगे.
शेष सभी चार स्पर्धाओं में झारखंड का पदक फिनिश सुनिश्चित हुआ.
तीन फरवरी से शुरू होने वाले ट्रैक साइकिलिंग (राष्ट्रीय खेल) चैंपियनशिप में झारखंड के अमीर रियाज (टाइम ट्रायल इवेंट) के लिए साइकिल पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.