रांची स्टेशन: प्लेटफ़ॉर्म टिकट अब 20 रुपए, दोगुना हुआ प्रवेश शुल्क
रांची: रेलवे प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा उपायों के तहत रांची स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म टिकट का दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया है। यह वृद्धि त्योहारों के मद्देनज़र अस्थायी रूप से लागू रहेगी। स्टेशन प्रबंधक का कहना है कि उत्सव समाप्त होने पर स्थिति की समीक्षा कर शुल्क घटाने का विकल्प खुला रहेगा।
यात्रियों की प्रतिक्रिया मिश्रित रही है—कुछ लोग सुरक्षा व भीड़ घटाने के लिहाज़ से फैसले का स्वागत कर रहे हैं, जबकि अन्य इसे अतिरिक्त आर्थिक बोझ बता रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाएँ सुधारना फिलहाल सर्वोच्च प्राथमिकता है; मेला‐सीज़न बीतने और फीडबैक मिलने के बाद शुल्क पुनः निर्धारण पर विचार होगा।