Ranchi: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज, JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक मामले में आज से आंदोलन

1 min read

Ranchi: झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक आज सोमवार को शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करेंगे. बैठक में मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहेंगे. बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर निर्णय लिए जाने की संभावना है वहीं राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार करने के बाद निर्णय लिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: 

प्रश्न पत्र लीक मामले में आज से आंदोलन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के सीजीएल परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले के विरोध में आजसू पार्टी के अखिल झारखंड छात्र संघ की ओर से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. संघ की ओर से प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआइ जांच की मांग की जा रही है.

इस क्रम में आज विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. अभियान चलाने के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज में प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. हस्ताक्षर अभियान के बाद 13 फरवरी को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. वहीं 15 फरवरी को सभी जिलों के उपायुक्तों को मांग पत्र सौंपा जायेगा.संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के मुताबिक 17 फरवरी को राजभवन के सामने प्रदर्शन किया जायेगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours