गिरिडीह में भाजपा का एकदिवसीय पंचायत प्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर, प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी समेत कई नेता हुए शामिल

Giridih: जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले से 110 पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. शिविर में पूर्व सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद सांसद पीएन सिंह, जमुआ विधायक केदार हाजरा, हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो समेत कई नेता शामिल हुए.

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद देश में देश की विचारधारा के अनुसार चलने वाले दल जनसंघ का गठन हुआ। लेकिन इसके बाद इसे भारतीय जनता पार्टी में तब्दील कर दिया गया। ट्रेनिंग में मौजूद पंचायत समिति सदस्यो से भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा की संगठन को मजबूत करने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधि पर है। उन्हे बूथों के प्रति जवाबदेह बनाना होगा। जनता के बीच पंचायत प्रतिनिधि को जाने की जरूरत है। और ग्रामीणों को मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी से रूबरू कराना जरूरी है.

इधर एक दिवसीय ट्रेनिंग के पहले सत्र को हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल और जमुआ विधायक केदार हाजरा ने संबोधित किया। जबकि दूसरे सत्र को धनबाद सांसद पीएन सिंह ने संबोधित किया। वही एक दिवसीय ट्रेनिंग में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा, संदीप डंगाईच, किशान मोर्चा के दिलीप बर्मा, सेवानिवृत्त अभियंता विनय सिंह, महिला मोर्चा की विनीता कुमारी, संगीता सेठ, उषा कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव समेत कई नेता शामिल हुए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours