लाहौर में पाक एयर डिफेंस ध्वस्त: पहलगाम हमले के बाद भारत‑पाक सीमा पर तेज़ तनाव

पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय मिसाइल हमलों ने पाकिस्तान को हड़बड़ाहट में धकेल दिया। बौखलाए पाकिस्तानी बलों ने अग्रिम भारतीय चौकियों पर अंधाधुंध गोलाबारी की, मगर भारतीय सेना की मुस्तैद प्रतिकार ने उन्हें भारी नुक़सान पहुंचाया—सबसे बड़ा धक्का लाहौर में लगा, जहां पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नष्ट हो गया।

गुरुवार सुबह पाक मीडिया में धमाकों की खबरें आने लगीं, जिनकी पुष्टि बाद में सीमा से सटे अन्य इलाकों से भी हुई। दोपहर 2:34 बजे भारत के पत्र सूचना कार्यालय (PIB) ने बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान द्वारा माहौल को भड़काने की कोशिश नाकाम कर दी गई है और भारत ने उपयुक्त प्रत्युत्तर दिया है। सरकार ने याद दिलाया कि बुधवार की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ब्रीफ़िंग में ही स्पष्ट कर दिया गया था—भारत का जवाब संतुलित है; यदि हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया तो कठोर प्रतिउत्तर मिलेगा।

बयान के अनुसार 7‑8 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन व मिसाइलों से अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी और भुज को निशाना बनाया। भारतीय काउंटर‑UAS और एयर डिफेंस प्रणालियों ने हमलों को विफल कर मलबा बरामद कर लिया। इस दौरान नियंत्रण रेखा पर पाक मोर्टार दाग़ से कुपवाड़ा, बारामूला, उड़ी, पुंछ, मेंढर व राजौरी सेक्टर्स में 16 नागरिक (तीन महिलाएँ, पाँच बच्चे सहित) मारे गए। जवाबी गोलाबारी के बाद पाकिस्तान को फायर रोकना पड़ा।

PIB ने बताया कि गुरुवार तड़के भारतीय सशस्त्र बलों ने कई पाक ठिकानों पर लक्षित जवाबी हमले किए; विश्वसनीय सूत्रों से पुष्टि हुई कि लाहौर स्थित पाकिस्तानी एयर डिफेंस नेटवर्क निष्क्रिय किया जा चुका है। भारत ने स्पष्ट किया है—पाक की किसी भी नई उक़सावे वाली कार्रवाई पर समान और निर्णायक जवाब जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *