I.N.D.I.A यानी सत्ता पक्ष का फ्लोर टेस्ट पास करना तय, औपचारिकता से पहले जाने पूरा समीकरण

Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी. विधायकों का रांची से हैदराबाद जाना और वापस आना. इन जैसी सारी गतिविधियों पर अब विराम लग गया है. सत्ता पक्ष का आज विधानसभा के विशेष सत्र में फ्लोर टेस्ट पास करना तय है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण के बाद सदन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन विश्वास मत पेश करेंगे. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से बहस होगी और उसके बाद विश्वास मत पर मतदान होगा.  सत्ता पक्ष के संख्या बल को देखते हुए इसे पास होना तय माना जा रहा है.  रविवार को जेएमएम से नाराज चल रहे विधायक लोबिन हेंब्रम के शिबू सोरेन से हुई मुलाकात और उसके बाद लिए गए प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने खुलकर चंपाई सोरेन सरकार के पक्ष में दिए गए बयान से समझा जा रहा है कि सरकार के खिलाफ फिलहाल कोई और विधायक नहीं जायेंगे.

जानें वोटों का समीकरण

सत्ता पक्ष

जेएमएम-29

कांग्रेस-17 (प्रदीप यादव को लेकर)

राजद-01

माले-01

नोटः सत्ता पक्ष की तरफ से 47 विधायकों के वोट करने की संभावना है.जबकि उनकी संख्या 48 है. यहां बताते चलें कि जेएमएम की तरफ से रामदास सोरेन बीमार होने की वजह से वोटिंग के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे.

विपक्ष

बीजेपी-26 (बाबूलाल को लेकर)

आजसू-03

नोटः विपक्ष की तरफ से 28 लोगों के मतदान में भाग लेने की संभावना है. जबकि उनकी कुल संख्या 29 है. विधायक इंद्रजीत महतो बीमारी की वजह से वोट देने के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे.

निर्दलीय-02 (सरयू राय और अमित यादव)

एनसीपी-01 (कमलेश सिंह)

सीट खाली-01 (गांडेय)

कड़ी सुरक्षा में वोट देने आयेंगे हेमंत सोरेन

ईडी की कस्टडी में हेमंत सोरेने ईडी कार्यालय से विधानसभा ईडी की सुरक्षा में विधानसभा पहुंचेंगे. बीते दिनों ईडी कोर्ट ने उन्हें विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने की अनुमति दी थी लेकिन यह भी कहा था कि वह मीडिया से कोई बात नहीं करेंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours