Jharkhand Asian Women’s Hockey Champions Trophy-2023: कोरिया को 2-1 से परास्त कर चीन ने हासिल किया तीसरा स्थान

1 min read

Ranchi: झारखंड विमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 में रविवार तीसरे और चौथे स्थान के लिए चीन और कोरिया के बीच रोचक मुकाबला हुआ. मैच के पहले ही क्वार्टर में चीन के लिए यी चेन ने एक गोल दाग दिया और अपनी टीम को कोरिया पर बढ़त दिला दी. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में दोनों टीम एक दूसरे पर हमले करती रही पर सफलता नहीं मिली.

तीसरे क्वार्टर में कोरिया की ओर से मैच के 38वें मिनट में सुजीन ए. एन ने एक गोल कर अंतर 1-1 कर दिया.
चौथे क्वार्टर में चीन के लिए टिंटिश लियो ने एक गोल कर कोरिया पर 2-1 की बढ़त दिला दी. इस तरह से कोरिया को हराकर चीन ने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया.

अब सबकी नजरें जापान और भारत के बीच होने वाले फाइनल मैच पर लगी हैं. रविवार को मौके पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, सांसद महुआ माजी, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, विश्व हॉकी महासंघ के प्रमुख तैयब इकराम सहित हॉकी इंडिया तथा हॉकी झारखंड के भी कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

फाइनल को लेकर उत्साह

वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मैच में जापान के साथ भारत की भिडंत देखने को दर्शकों में गजब का रोमांच, जुनून देखने को मिला। हॉकी के प्रति रांची का प्यार असाधारण दिखा. दोपहर 2 बजे से ही स्टेडियम के बाहर दर्शकों की विशाल कतार दिखने लगा था. शाम 6 बजे से तीसरे और चौथे स्थान के लिए चीन- कोरिया के मैच के लिए भी दर्शक उतावले दिखे. यह दिखा कि इस खेल के प्रति समर्पण के स्तर में रांची लाजवाब शहर है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours