चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में 4 एवं 5 नवंबर को मतदाता सूची विशेष शिविर का होगा आयोजन

1 min read

Chakradharpur: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर में के सभागार में 56-चक्रधरपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक किया गया. यह बैठक अनुमंडल पदाधिकारी रीना हंसदा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. एसडीओ रीना हंसदा ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के कार्यक्रम के तहत दिए गए निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करते हुए एक पात्र नागरिक, जो 2024 वर्ष में पश्चात्वर्ती अर्हता तारीख अर्थात् 01 जनवरी 2024, 01 अप्रैल 2024, 01 जुलाई 2024 एवं 01 अक्टूवर 2024 में से किसी को अठारह वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले है, वैसे मतदाता को मतदाता सूची में बीएलओ, एपीपी, वीएसपी, वीएचए के माध्यम से नाम जोड़ने से संबंधित जानकारी दी.

वहीं सभी बीएलओ को मतदान केंद्र और घर-घर जाकर नया मतदाता जोड़ने, मृत मतदाता को मतदाता सूची से हटाने, मतदाता सूची में नाम सुधारने एवं एक ही परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केंद्र पर जोड़ने से संबंधित कार्य करने की जानकारी दी। आगामी 01.01.2024 को 18 वर्ष होने वाले व्यक्ति को मतदाता सूची में नाम जोड़ने से संबधित जानकारी दी गई। सभी मतदान केंद्र में 4 नवंबर एवं 5 नवंबर को मतदाता सूची विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके बारे में सभी को दिशा निर्देश दिया गया एवं दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours