WORLD CUP 2023 : श्रीलंका को रिकॉर्ड 302 रन से हरा कर भारत की सेमीफाइनल में एंट्री, पहले बल्लेबाजों ने धोया, फिर गेंदबाजों ने ढाया कहर

1 min read

Mumbai : वर्ल्ड कप 2023 के सेमीपाइनल में एंट्री लेनेवाली टीम इंडिया पहली टीम बन गयी है. श्रीलंका को रिकॉर्ड 302 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 357 रनों का पहाड़ खड़ा किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय तेज गेंदबाजों ने एशिया कप फाइनल की याद दिला दी. मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजी ताश के पत्तों के समान ढह गयी और 20 ओवर पूरे होने से पहले ही 55 रन पर पूरी टीम आउट हो गयी.

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली के अर्धशतक के बाद श्रेयस अय्यर की ताबडतोड़ बल्लेबाजी से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट पर 357 रन बनाये. भारत की पेस बॉलिंग के खिलाफ शुरुआत में ही श्रीलंका ने हथियार डाल दिये. उनकी पारी 55 रनों पर सिमट गयी. यह वर्ल्ड कप इतिहास में श्रीलंका सबसे छोटा स्कोर है. यह वर्ल्ड कप में किसी टेस्ट प्लेइंग देश का भी सबसे छोटा स्कोर है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours