ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में झारखंड के महिला खिलाड़ियों ने झटके तीन पदक

Ranchi : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे सिकोकाई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में भाग ले रहे झारखंड के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को महिला वर्ग में खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक राज्य के नाम किये. पुरुष वर्ग को एक पदक मिला. सभी विजेता खिलाड़ियों को साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष हंशी भरत शर्मा एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा ने पदक प्रदान किया. जूनियर वर्ग में अनुष्का कुमारी (48 किलो वजन वर्ग के कुमिते) ने रजत पदक जीता. कैडेट वर्ग में खुशबू कुमारी को (68 किलो वर्ग के कुमिते में) रजत पदक और कैडेट वर्ग में पूनम सोनी को (54 किलो वर्ग के कुमिते में) कांस्य पदक मिला. वहीं पुरुष वर्ग में रघु तन्मय पहन (68 किलो वर्ग के कुमिते में) ने रजत पदक जीता.

सभी सफल खिलाड़ियों को सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के राज्य प्रतिनिधि सह राष्ट्रीय कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा बधाई दी. सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि महिला खिलाड़ियों ने जिस प्रकार अपने उम्दा प्रदर्शन से राज्य के लिए पदक जीता है, यह अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा साबित होगा.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours