विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत धीरज साहू के आईटी रेड मामले से शुरू

1 min read

Ranchi: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर यानी आज से शुरू हो गया. हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी सत्ता पक्ष को घेरने की योजना पर काम कर रही है. शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी विधायकों ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास व अन्य ठिकानों से बरामद करीब 400 करोड़ रुपए के मामले से जुड़े मुद्दा को उठाया.
इसे भी पढ़ें: 

बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि पार्टी सदन के अंदर धीरज साहू से लेकर युवाओं के मुद्दे को जरूर उठाएगी. वहीं इरफान अंसारी ने कहा धीरज साहू के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है. वह गरीबों के मसीहा हैं. आजादी से पहले ही उनका व्यवसाय करोड़ों में था. बीजेपी बेवजह हंगामा करने का काम करती है. वहीं दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि बीस हजार करोड़ रुपए से बने संसद भवन की सुरक्षा केंद्र सरकार नहीं कर पा रही है. यह एक बड़ा मुद्दा है. लेकिन इसे छोड़ बीजेपी बेवजह हंगामा कर रही है. वही कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने धीरज साहू प्रकरण को लेकर कहा कि वर्षों से उनका व्यवसाय चलते आ रहा है. उनका कारोबार करोड़ों में है. बीजेपी का आरोप कितना उचित है. यह जनता जानती है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours